ओला और चक्रवाती तूफान से किसानों में कोहराम
कोरांव में चक्रवाती तूफान और भयंकर ओलों से लगभग तीन दर्जन गांवों के किसानों के साथ–साथ ग्रामीणों में कोहराम मचा हुआ है। दर्जनों पेड़ गिर गए हैं। घर धाराशायी हुए हैं। कई घायल होकर अस्पतालों में इलाज...
कोरांव में चक्रवाती तूफान और भयंकर ओलों से लगभग तीन दर्जन गांवों के किसानों के साथ–साथ ग्रामीणों में कोहराम मचा हुआ है। दर्जनों पेड़ गिर गए हैं। घर धाराशायी हुए हैं। कई घायल होकर अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। बुधवार को आई इस आकस्मिक दैवीय आपदा की हकीकत जानने के लिए गुरुवार को तहसील और ब्लॉक का पूरा अमला गांवों में उतर गया। विधायक राजमणि कोल एसडीएम को लेकर स्वयं प्रभावित गांवों में पहुंचे, बर्बाद फसलों, घायल लोगों तथा प्रभावित किसानों एवं अन्य परिवारों से बात की।
उन्होंने डीएम को तत्काल सौ प्रतिशत जांच कराकर लाभ दिलाने के साथ फसल दुर्घटना बीमा का भुगतान कराने को कहा। विधायक ने हिन्दुस्तान को बताया कि मुख्यमंत्री से बात कर सौ प्रतिशत नुकसान दिलाने, गिरे घरों के स्थान पर प्रभावितों को मुख्यमंत्री आवास दिलाने तथा बर्बाद पेड़ पौधों के नुकसान की भरपाई कराने की भी बात करेगें।
इन गांवों में तूफान और ओलों ने कहर बरपाया
बुधवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे कोरांव तहसील के चिरांव गांव से शुरू हुआ कहर खिवली, भगेसर, गजनी, भोगन, लौवाकोन, लखनपुर, गाढ़ा, बांस, अमिलिया पाल, पियरी, महुली, बदौवाकला, बदौवा खुर्द, देवघाट, पचवंह, खजुरी, सिपौवा, बांगेहा पटका, जादीपुर, पियरी, महुली, लोनमटी, नथऊपुर, कपासी कला, राजापुर, पटेहरी, बैठकवा, माडो, अयोध्या, देवरी, कोलसरा, अरूआरी, डील उसरी, लेडियारी आदि तीन दर्जन से अधिक गांवों में ताण्डव मचाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।