भारतगंज कस्बे में सरकारी गोशाला का हुआ शिलान्यास
Gangapar News - मांडा। नगर पंचायत भारतगंज द्वारा कस्बे के अंबेडकर नगर मोहल्ले में कांहा गो आश्रय
नगर पंचायत भारतगंज द्वारा कस्बे के अंबेडकर नगर मोहल्ले में कांहा गो आश्रय केंद्र का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया, जिसमें ईओ, चेयरमैन सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। नगर पंचायत भारतगंज के वार्ड नंबर एक अंबेडकर नगर में नगर पंचायत भारतगंज द्वारा एक करोड़ 65 लाख रुपये के लागत से बनने वाले पांच सौ गोवंश क्षमता वाले कान्हा गोशाला का ईओ बंटी कुमारी व बेनी माधव सर्राफ ने भूमि पूजन किया तथा शिलान्यास का फीता चेयरमैन फरा बेगम ने काटा। भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में चेयरमैन प्रतिनिधि आमिर शकील टंकी, हरि प्रसाद पांडेय, शकील टंकी, सभासद तबस्सुम अंसारी सहित तमाम सभासद व कस्बे के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।