पहाड़ पर छाई हरियाली, मैदान में सूखे पौधे
शंकरगढ़/बारा, हिन्दुस्तान संवाद। बारा क्षेत्र के पहाड़ी भागों के अमृत वाटिका में हरियाली छाई हुई
बारा क्षेत्र के पहाड़ी भागों के अमृत वाटिका में हरियाली छाई हुई है जबकि मैदानी क्षेत्र में लगे पौधे रख रखाव के अभाव में सूख गए है। विकास खंड शंकरगढ़ क्षेत्र के अधिकांश गांवों में बने स्मृति वाटिका मियां बाकी एवं अमृत उद्यान वाटिका में लगे हरे भरे पेड़ खिला रहे हैं जबकि विकास खंड जसरा अंतर्गत ग्राम पंचायत चिल्ला गौहानी के अमृत वाटिका के अधिकांश पौधे रख रखाव के अभाव में सूख गए है। विकास खंड शंकरगढ़ में 15 स्मृति वाटिका 14 मियां बाकी एवं तीन अमृत उद्यान है। इसमें जूही, बेनीपुर,भटपुरा, झझरा चौबे, सुंदरपुर, लखनपुर, पगुवार, टिकरोही कला, मवैया कला, नीवी, धरा, बवंधर, लोहगरा, बंधवा में अमृत वाटिका हैं। गाढ़ा कटरा, जोरवट, बंधवा, प्रतापपुर, ओढगी तरहार, कोहडि़या, लखनपुर, लोहरा, जूही, देवरा में मियां बाकी विधि से पौधे लगाए गए हैं। अमृत उद्यान में डेरा, चंद्रा एवं गाढ़ा कटरा है। विभागीय जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा स्मृति वाटिका में 300 से 500 पेड़ लगाने की अनुमति है एवं मियां बाकी में अधिकतम 2000 पौधे लगा सकते हैं एवं अमृत उद्यान में 75 पौधे लगाने का निर्देश है। यहां पर इस समय सभी जगह पौधे लगे हुए हैं। शंकरगढ़ के गाढ़ा कटरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के समीप अमृत उद्यान के तहत पौधे लगाए गए थे जो छायादार एवं फलदार पौधे होकर तैयार हो गए हैं । ग्राम प्रधान कामता सिंह ने बताया कि इन पौधों की देखभाल के लिए मजदूर लगाए गए हैं जो कि समय-समय पर इनको पानी खाद वगैरा देते रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।