Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsGrand Shri Ram Barat Celebrated in Mauaima with Thousands Attending

श्रीराम बारात का जगह-जगह हुआ स्वागत

Gangapar News - श्रीराम लीला समिति द्वारा रामबाग मऊआइमा में श्री रामबारात का आयोजन किया गया। बारात सदर बाजार से रवाना हुई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। आरती के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया गया। प्रमुख व्यक्तियों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 8 Oct 2024 04:48 PM
share Share
Follow Us on

मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। श्रीराम लीला समिति की ओर से रामबाग मऊआइमा में खेली जा रही रामलीला के अंतर्गत श्री रामबारात निकाली गई। बारात सदर बाजार तीन बत्ती से निकाली गई जहां समिति के अध्यक्ष सचिन साहू एवं एडवोकेट अखिलेश साहू ने आरती कर बारात रवाना किया। बारात में हजारों लोग शामिल रहे।

श्रीराम बारात सदर बाजार, चुनौटा कुआ, कोट मोहल्ला, गंजिया बाजार के रास्ते गाजे बाजे के साथ राम बाग पहुंची। शोभायात्रा का जगह-जगह आरती कर स्वागत किया गया। श्री राम बारात में प्रधान रामतीरथ यादव, अशोक साहू, विनोद मोदनवाल, प्रवीण केशरवानी, नन्द लाल मौर्य, रवि साहू, बनारसी साहू, रामजी सोनी, संजय साहू, राहुल ठाकुर, बिन्देश्वरी केशरवानी, अनिल कुशवाहा, दिलीप केशरवानी, राहुल मौर्य, जयसिंह, शनि खत्री, नरेश केसरवानी, शिवसूरत साहू, सूरज केशरवानी एवं हजारों लोग शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें