मऊआइमा में निकला कर्ण घोडा जुलूस, मुकुट पूजन
मऊआइमा में ऐतिहासिक कर्ण घोड़ा का जुलूस धूमधाम से निकाला गया। यह जुलूस सदर बाजार, चुनौंटा कुआं और गांजियाबाजार से होते हुए राम बाग पहुंचा, जहां मुकुट पूजन किया गया। रामलीला का मंचन गुरुवार से शुरू...
मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। मऊआइमा कस्बा का ऐतिहासिक कर्ण घोडा का जुलूस बड़ी शान शौकत से निकला। जुलूस सदर बाजार से होता हुआ चुनौंटा कुआं, गांजियाबाजार से राम बाग गया, जहां मुकुट पूजन हुआ। गुरुवार से ही रामलीला का मंचन शुरू हो जाएगा। मुकुट पूजन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने किया।
कर्ण घोड़ा जुलूस में रामलीला समिति के संरक्षक मनोज साहू, कृष्ण लाल, शारदा मौर्या, अध्यक्ष सचिन साहू, महामंत्री मुदित खत्री, कोषाध्यक्ष दीलीप केसरवानी उर्फ नन्हे, दिलीप केसरवानी, प्रबंधक संजय साहू, डॉ. नन्दलाल, प्रदीप केसरवानी, मंत्री अशोक साहू, जुलूस नियंत्रक राजेन्द्र साहू, विनोद मोदनवाल आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।