रामादल में निकली भव्य झांकी, भक्तों ने उतारी आरती
उरुवा के रामनगर में दशहरा मेला भव्य धूमधाम से मनाया गया। राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की झांकी के साथ रावण का पुतला दहन किया गया। हजारों लोग इस महोत्सव में शामिल हुए और जय श्रीराम के नारे लगाते हुए...
उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। वर्षों से आयोजित हो रहे उरुवा ब्लॉक स्थित रामनगर के बजरंग नगर की रामलीला में मंगलवार की शाम को दशहरा का मेला भारी धूमधाम से भारी भीड़ के बीच संपन्न हुआ। राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान के साथ रामादल की झांकी तथा रावण के साथ राक्षसी सेना की झांकी निकाली गई। रावण पुतला दहन देखने के लिए अनेक गांव के लोग सैकड़ों लोग दशहरा मैदान में जुटे रहे। जब रावण के पुतले में आग लगी तो जय श्रीराम के नारे लगने लगे। दशहरा देखने पहुंचे लोग सड़क की पटरी पर लगी दुकानों से खरीददारी कर मेले का लुफ्त उठाते रहे। कार्यक्रम में कमेटी के अध्यक्ष, इंद्रेश मिश्र उर्फ बबन, नीरज मिश्र, विश्वम्भर नाथ उर्फ गोली, कोषाध्यक्ष गेंदालाल मिश्र, कृष्ण कुमार उर्फ फक्कड़ी, बलट्टर सिंह, अजय मिश्र सहित अनेक रामलीला कलाकार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।