आबादी की जमीन पर गाजी मियां की दरगाह, भेजा डीएम को रिपोर्ट
Gangapar News - बहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। सिकंदरा स्थित गाजी मियां की दरगाह सरकारी आबादी की जमीन पर है।

सिकंदरा स्थित गाजी मियां की दरगाह सरकारी आबादी की जमीन पर है। तहसील प्रशासन ने इसकी रिपोर्ट डीएम को सौप दी है। 27 मार्च को महाराजा सुहेल देव सम्मान सुरक्षा मंच के तत्वावधान में डीएम और पुलिस आयुक्त को पत्र दिया गया था कि सिकंदरा स्थित गाजी मियां की दरगाह वक्फ बोर्ड की जमीन या कमेटी की भूमिधरी पर नहीं है। तहसील प्रशासन से भूमि की पैमाइस कराकर कारवाई किया जाय। जिस पर डीएम ने रिपोर्ट मांगी तो तहसील प्रशासन ने सिकंदरा स्थित गाजी मियां की मजार की भूमि की पैमाइस के लिए राजस्व टीम का गठन कर भूमि को चिह्नित करने के लिए आदेश दिया। राजस्व टीम ने अपनी एक पन्ने की रिपोर्ट देते हुए साफ किया है कि गाजी मियां की दरगाह सरकारी अभिलेख में आबादी के खाते में अंकित है। रिपोर्ट में बताया गया है कि गाजी मियां की मजार सिकंदरा सुन्नी सेंट्रल बोर्ड लखनऊ वक्फ नबर 3157 सफदर जावेद अध्यक्ष का नाम गाजी मियां पंजीकृत है और गाजी मियां की मजार अभिलेखों में अंकित नहीं है और न किसी की भूमिधरी में भी स्थित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।