Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारGovernment Initiates 21st Livestock Census Training in Jasra Supervisors and Enumerators Trained

घर-घर जाकर पशुओं को टैग लगाने की तैयारी

प्रशिक्षण जसरा में 21वीं पशु गणना कार्यक्रम के तहत तहसील स्तरीय प्रशिक्षण हुआ 31 दिसंबर

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 3 Sep 2024 08:42 PM
share Share

जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सरकार की ओर से 21वीं पशु गणना कार्यक्रम एक सितंबर से प्रारंभ होकर 31 दिसम्बर तक चलाई जा रही है। मंगलवार को तहसील स्तरीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम राजकीय पशु चिकित्सालय जसरा में आयोजित किया गया।

बारा तहसील के सभी गणनाकर्ताओं और सुपरवाइजर को उप मुख्य चिकित्साधिकारी करछना डॉ. अमरेश की ओर से सभी को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि गणनाकर्ताओं को पशु पालकों के घर-घर जा करके सभी पशुओं को टैग लगाना है। पशुपालकों के सभी प्रकार के पशुओं जैसे गाय, भैंस, सूकर, बकरी, भेंड़, कुक्कुर, घोड़ा, खच्चर सभी नश्ल व उत्पादकता के बारे में जानकारी प्राप्त कर ऐप के माध्यम से आनलाइन दर्ज किया जाएगा।

पशु चिकित्साधिकारी जसरा डॉ. एसबी सिंह ने क्षेत्र के पशुपालकों से अनुरोध किया है कि जब गणनाकर्ता उनके गांवों में जाएं तो अपने पशुओं को टैग लगवाएं तथा अपने बारे में व अपने पशुओं के बारे में सही जानकारी दर्ज कराएं व सरकार के पशु गणना कार्यक्रम को सफल बनाएं। इस अवसर पर डिप्टी सीवीओ डॉ. चन्द्रशेखर पाल, डॉ. उमेश पटेरिया, डॉ. दिलीप सिंह, राम अचल पाल, पुनीत तिवारी, अनुराग पटेल, अशोक कुमार, बैजनाथ, रोशन लाल, विनोद पाल सहित दर्जनों प्रशिक्षण कर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें