बोले प्रयागराज असर : घूरपुर-प्रतापपुर सड़क निर्माण के लिए मिली मंजूरी
Gangapar News - प्रयागराज जनपद की घूरपुर से प्रतापपुर तक 28.7 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण जल्द शुरू होगा। यह सड़क पिछले दस वर्षों से दयनीय स्थिति में थी। हाल ही में इस सड़क के पुनर्निर्माण के लिए 32 करोड़ 74 लाख की...
प्रयागराज जनपद की सबसे लंबी दूरी तय करने और दो जनपदों को जोड़ने वाली घूरपुर प्रतापपुर सड़क की बदहाल स्थिति को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने बोले प्रयागराज के तहत 30 जनवरी को एक दशक से सड़क बदहाल, राहगीर बेहाल शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद से सरकारी आमला सक्रिय हुआ और सड़क निर्माण के लिए मंजूरी मिल गई। अब सभी औपचारिकता पूर्ण होते ही अगले माह से सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बताया गया कि घूरपुर से प्रतापपुर तक की 28.7 किलोमीटर की लंबी दूरी की सड़क के निर्माण के लिए 32 करोड़ 74 लाख की धनराशि का आवंटन किया गया है। सड़क निर्माण होने की सूचना से इलाकाई लोगों में खुशी का माहौल है। बताते चलें कि घूरपुर से प्रतापपुर तक की उक्त सड़क विगत दस वर्ष पूर्व से बेहद दयनीय स्थिति में पहुंच गई थी। सड़क पर बसे चितौरी, सेंधुआर, सुजौना, चिल्ला, बसहरा, छतहरा सहित कई गांवों में सड़क तालाब की शक्ल में तब्दील हो गई थी।
कई धार्मिक स्थलों को भी जोड़ती है यह सड़क
घूरपुर से प्रतापपुर तक की उक्त सड़क पर प्राचीन सुजावनदेव मंदिर, चिल्ला गांव स्थित आल्हा की कोठी, लालापुर के मनकामेश्वर धाम और अमिलिया गांव स्थित मसूरिया मां की सिद्ध पीठ मंदिर है। सड़क खराब होने से यहां आने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
सड़क निर्माण के लिए मंजूरी मिल गई है, सभी औपचारिकता पूर्ण करते ही पंद्रह दिन में सड़क पर कार्य शुरू हो जाने की संभावना है।
-नवीन कुमार, एक्सईएन, लोक निर्माण विभाग, खंड तीन
शुक्रिया हिन्दुस्तान
वर्षो से खस्ताहाल सड़क को प्रमुखता से प्रकाशित करने और बराबर समस्याओं को निदान तक पहुंचाने के लिए हिन्दुस्तान को धन्यवाद। यह बड़ी समस्या थी जिसका निदान संभव हो सका।
-छवि नारायण पांडेय, समाजसेवी
हिन्दुस्तान अखबार ही ऐसा पत्र है जो समस्याओं की तह तक जाकर उजागर करता है, उक्त सड़क का पुनरोद्धार कराने में हिन्दुस्तान का बड़ा योगदान है।
-श्यामाकांत मिश्र, पूर्व अध्यक्ष भूमि विकास बैंक, जसरा
खबर की सच्चाई और समस्याओं को हिन्दुस्तान अखबार जिस तरह से समस्या की नब्ज पकड़ता वह सराहनीय है।
-अरुण शुक्ल शीलू, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जसरा
सड़क काफी दिनों से बुरी स्थिति में थी, हिन्दुस्तान ने कई बार उक्त सड़क की समस्या को उठाया और आज उसका परिणाम सामने आ ही गया।
-विमल कुशवाहा, समाजसेवी घूरपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।