गोपाष्टमी पर गाय की पूजा कर मांगा राष्ट्र माता का दर्जा
श्रृंग्वेरपुर धाम में गोपाष्टमी के अवसर पर श्रीराम विश्राम आश्रम में समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान संत महात्माओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गाय को राष्ट्र माता का दर्जा देने की मांग की। महंत...
श्रृंग्वेरपुर धाम, हिन्दुस्तान संवाद। श्रृंग्वेरपुरधाम के श्रीराम विश्राम आश्रम में श्री तुलसी साहित्य प्रचार समिति, श्रृंग्वेरपुर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट एवं साधु संतो ने विधि-विधान के साथ गोपाष्टमी को मनाया। इस दौरान श्री तुलसी साहित्य प्रचार समिति और श्रृंग्वेरपुर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से जुड़े संत महात्माओं ने एक बयान जारी कर पीएम नरेंद्र मोदी से गाय को राष्ट्र माता का दर्जा देने की मांग की।
महंत रामप्रसाद दास शास्त्री ने कहा कि गाय की महत्ता को ध्यान में रखते हुए गाय को देश की राष्ट्र माता का दर्जा दिया जाना चाहिए। महंत रामप्रसाद दास शास्त्री ने कहा कि गाय पूरे विश्व की माता है। देश के प्रधानमंत्री से हमारी मांग है कि भारत देश सहित सभी राज्यों में गाय को माता का दर्जा दिया जाना चाहिए। श्रृंग्वेरपुर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि समाज मे गौ रक्षा का प्रश्न सबसे महत्वपूर्ण है। धरणीधर ने कहा कि गोपाष्टमी का पर्व बिना गो माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिए बिना अधूरा है। इस अवसर पर संत रामानंद, वैभव मिश्र, वरुण द्विवेदी, अनुराग कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।