Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsGold Chain Snatched from Woman by Robbers in Handia Police Interrogating Four Suspects

सरेआम विहिप प्रखंड मंत्री की बहन से छिनैती

Gangapar News - हंडिया में बच्चों की फीस जमा करने जा रही विवाहित महिला से सोने की चेन छीन कर बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 2 Sep 2024 06:59 PM
share Share
Follow Us on

हंडिया, हिन्दुस्तान संवाद। घर से अपनी मां के साथ कस्बा स्थित एक स्कूल में बच्चों की फीस जमा करने जा रही विवाहित के गले से सोने की चेन छीन कर बदमाश भाग निकले। घटना के बाद हड़कंप मच गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस धरपकड़ में लगी रही। चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

कस्बा के भैरोपुर निवासी माधवेंद्र मिश्र विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री हैं। सोमवार दोपहर इनकी मां बिंदु देवी तथा बहन रूबी मिश्रा अपने बच्चों की फीस जमा करने के लिए लाक्षागृह रोड स्थित सरस्वती मंदिर स्कूल में पैदल जा रही थी। दोनों अभी हाईवे के पिलर नंबर 46 के बीच पहुंची थी कि पीछे की ओर से पहुंचे अपाचे सवार बदमाश गले में पड़ी चैन पर झपट्टा मार दिया। घबराई महिलाएं शोर मचाते मचाते जमीन पर गिर पड़ीं। घटना को देखकर स्थानीय लोग दौड़े, तब तक बदमाश भाग निकले। भुक्तभोगी के मुताबिक कुछ नशीला पदार्थ भी चेहरे पर फेंका गया जिससे दोनों महिला बेहोश भी हो गई थीं। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज को लेकर दबिश में लगी रही। इंस्पेक्टर बृज किशोर गौतम ने बताया टीम दबिश दे रही है जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें