बाइक की टक्कर से बच्ची घायल
Gangapar News - बारा, हिन्दुस्तान संवाद। बारा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहगरा के पास एक बाइक के टक्कर से

बारा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहगरा के पास एक बाइक के टक्कर से एक बालिका घायल हो गई। परिजन उसे शिवराजपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना सोमवार सुबह की है। चित्रकूट जनपद के बरगढ़ निवासी 22 वर्षीय आकाश गुप्ता पुत्र धर्मराज गुप्ता निजी काम से प्रयागराज की ओर जा रहे थे। बारा के नीबी-लोहगरा के बीच अचानक 10 वर्षीय सविता पुत्री रजत आ गई। उसे बाइक ने टक्कर मार दिया। दोनों सड़क पर गिर पड़े। सविता गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि आकाश गुप्ता को मामूली चोटें आई हैं। सविता का पिता मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है। उसके पास बेटी के इलाज के लिए पैसे भी नहीं है। इसलिए आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों में सुलह करा कर निजी वाहन से अस्पताल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।