राखी बांधने जा रही युवती की मौत, बेटा-पत्नी जख्मी
Gangapar News - फाफामऊ चौकी इंचार्ज ने शव कब्जे में लिया, घायलों को अस्पताल भेजा
राखी पर भाई के कलाई में रक्षा सूत्र बांधने जा रही युवती रास्ते में ही सड़क हादसे का शिकार हो गई। उसकी मौके पर मौत हो गई। बाइक सवार उसके पति व तीन साल का मासूम बेटा जख्मी हो गया।
धूमनगंज नीवा निवासी पवन कुमार यादव (30) पत्नी पुष्पांजलि (27) और तीन साल के बेटे प्रांजल के साथ ससुराल होलागढ़ जा रहा था। वहां पुष्पांजलि का उसके भाई रक्षा सूत्र बंधवाने के लिए इंतजार कर रहे थे। सुबह करीब 11 बजे पवन बाइक से मलाक हरहर पहुंचा था कि रोडवेज बस ने टक्कर मार दिया। हादसे में पवन की पत्नी पुष्पांजलि की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाप बेटे दोनों घायल हो गए। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जानकारी होते ही फाफामऊ चौकी इंचार्ज व सोरांव पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल भेजवाया। युवती का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जानकारी होते ही होलागढ़ और नीवा में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।