गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण अवधि नजदीक, कार्य अधूरा
सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण पूर्ण करने की
प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण पूर्ण करने की तिथि दिसंबर है परंतु कार्य पूरा होता नहीं दिख रहा है। हालांकि निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। गंगा एक्सप्रेस वे पर मिट्टी का कार्य पूर्ण होने के करीब में है। सोरांव के जूड़ापुर दादू से शुरू हो कर मेरठ शहर को जोड़ने वाली गंगा एक्सप्रेस वे प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण अवधि दिसंबर में पूरा हो रहा है परंतु अभी निर्माण कार्य काफी अवशेष है। जिसको देखकर कयास लगाया जा सकता है कि शासन स्तर पर निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा होता नहीं दिखाई पड़ रहा है। कई स्थान पर मिट्टी का कार्य पूरा होने के साथ सड़क निर्माण शुरू हो गया गया है। पुल एवं अंडरपास निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा। गंगा एक्सप्रेस-वे में लगातार तेज गति से निर्माण कार्य कराया जा रहा। निर्माण कार्य की स्थिति को देखते हुए दिसंबर तक कार्य पूरा होता नहीं दिख रहा। सोरांव के जूड़ापुर दादू गांव के समीप हंडिया कोखराज बाईपास को क्रॉस करने के लिए ओवर ब्रिज का निर्माण तेज गति से कराया जा रहा। जूड़ापुर दादू एवं बारी गांव के मध्य बड़ा चौराहा का निर्माण कार्य प्रगति पर। गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण से वाया सोरांव होकर वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर समेत कई जनपद के लोगों को मेरठ एवं दिल्ली का सफर सुगम हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।