मांडा के गणेशोत्सव में शुरू हुई भक्ति संध्या
मांडा के विभिन्न गांवों के गणेशोत्सव में शुरू हुई भक्ति संध्याआरती के समय एकत्रित हो रही भक्तों की भारी भीड़मांडा। मांडा के मांडा खास, भारतगंज सहित व
मांडा के मांडा खास, भारतगंज सहित विभिन्न गांवों में गणेशोत्सव के तीसरे दिन से भक्ति संध्या में लोक गायकों के भक्ति कार्यक्रम शुरू हो गये हैं। सायं, प्रातः आरती के दौरान भक्तों की भीड़ एकत्रित होकर गणपति बप्पा की जय जयकार भी करती है। क्षेत्र के भारतगंज कस्बे के मंगरवारी बाजार में हर साल बड़े पांडाल में गणेशोत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष भी परंपरागत ढंग से गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर सुबह, शाम आरती व पूजन में भक्तों की भारी भीड़ जयकारा में शामिल होती है। आयोजकों ने भक्तों से आरती व पूजन में शामिल होने की अपील की है। इसी तरह मांडा खास राजमहल मार्ग पर भी हर साल की तरह गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। अध्यक्ष विशाल द्विवेदी की समिति द्वारा लोक कलाकारों के माध्यम से भक्ति संध्या में भजन भी हो रहे हैं। यहाँ भी सुबह शाम भक्तों की भारी भीड़ हो रही है। इसके अलावा बादपुर गाँव में भी गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर लोगों द्वारा गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह ने सभी आयोजकों शांति पूर्वक परंपरागत ढंग से गणेशोत्सव मनाने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।