चाकघाट में हुआ गणपति विसर्जन
चाकघाट। चाकघाट क्षेत्र अंतर्गत गणेश उत्सव दस दिनों तक मनाया गया। क्षेत्र के विभिन्न
चाकघाट क्षेत्र अंतर्गत गणेश उत्सव दस दिनों तक मनाया गया। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर गणेश प्रतिमा स्थापित कर भजन कीर्तन किया गया। चाकघाट में नदी पर बघेड़ी में, गजराज कमेटी, चाकघाट छोटे बच्चों की कमेटी, युवा परिवर्तन कमेटी चाकघाट, चंदपुर रोड, बॉर्डर रोड चन्दई इत्यादि स्थानों में गणपति की प्रतिमा विराजित कर विधिवत वैदिक मंत्रोचार एवं पुरोहित की उपस्थिति में प्रतिदिन पूजन-अर्चन किया गया। महिलाओं द्वारा भक्ति गीत का गायन भी किया गया। पूर्णाहुति के पश्चात भंडारे के साथ आयोजन का समापन हुआ। बुधवार को प्रत्येक स्थानों पर गणपति प्रतिमा को विसर्जन के लिए डीजे बैंड बाजे के साथ नाचते गाते एवं गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना के जयकारों से गूंजायमान नगर की प्रत्येक सड़कें व गलियों में भ्रमण करते हुए विसर्जन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।