Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारGanesh Chaturthi Celebrated in Jasra with Immersion Ceremony

गाजे-बाजे संग गणेश प्रतिमा किया विसर्जित

जसरा बाजार के गुलरी टोला में श्री रिद्धि सिद्धि बाल मित्र संघ कमेटी ने गणपति भगवान की पूजा का आयोजन किया। भाद्रपद के शुक्लपक्ष चतुर्थी से पूजा प्रारंभ हुई, जिसके बाद गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 17 Sep 2024 04:34 PM
share Share

जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। जसरा बाजार के गुलरी टोला में श्री रिद्धि सिद्धि बाल मित्र संघ कमेटी की ओर से भाद्रपद के शुक्लपक्ष चतुर्थी से प्रारंभ गणपति भगवान की पूजा मंगलवार को पूर्णाहुति किया गया। तत्पश्चात गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।

इसी तरह जसरा के आस पास के गांवों तातारगंज, पचखरा, खटंगिया, अमरेहा, बुदांवा, रेरा आदि गांवों में भी श्री गणेश जी की मूर्ति को विसर्जित किया। इस अवसर पर राजू केसरवानी, संकल्प केसरवानी, सौरभ केसरवानी, राजा, सर्वेश, अमन, हर्ष, शुभम, दीपक, शिवम, रवि, सुमित, आलोक पाठक, आकाश सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें