जीवन की पहली सीढी है स्वच्छता
बरौत। क्षेत्र के भीटी गांव मे गांधी जयंती एवं शारदीय नवरात्र के उपलक्ष में आयोजित
क्षेत्र के भीटी गांव मे गांधी जयंती एवं शारदीय नवरात्र के उपलक्ष में आयोजित सफाई एवं स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत एक बैठक संपन्न हुई। लोगों ने झाड़ू लगाकर सफाई कर लोगों को जागरूक किया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे आलोक मोदनवाल ने कहा कि स्वच्छ जीवन की पहली सीढ़ी स्वच्छता है। इसलिए हम सभी को साफ सफाई के प्रति जागरूक होकर स्वयं को साफ सफाई करके अनेक प्रकार की बीमारी से बचा जा सकता है। किशन कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी जो हमारे देश के राष्ट्रपिता थे उनका सपना था कि हमारा देश स्वस्थ रहे और स्वस्थ रहने के लिए साफ-सफाई सबसे अहम होती है। इस मौके पर आलोक मोदनवाल, किशन कुमार, शिव शंकर, आशीष कुमार, आदर्श कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।