सैकड़ों विद्यार्थियों और ग्रामीणों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
शनिवार को आनापुर के विद्यार्थी पब्लिक स्कूल में विनीता हॉस्पिटल और वसुधा फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। लगभग 500 विद्यार्थियों और आसपास के गांवों से आए मरीजों का आंख, दांत...
शृंग्वेरपुर धाम, हिन्दुस्तान संवाद। आनापुर के विद्यार्थी पब्लिक स्कूल में शनिवार को विनीता हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड और वसुधा फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। लगभग 500 विद्यार्थियों और सैंकड़ों आसपास के गांव से आए हुए मरीजों का आंख, दांत और अन्य शारीरिक बीमारियों का परीक्षण कर निःशुल्क दवाई वितरित की गई।
शिविर में डॉ. राजीव सिंह, डॉ. पूनम कुशवाहा, प्रबंधक प्रवीण श्रीवास्तव, नर्सिंग स्टाफ के विपिन, अखिलेश यादव, नेहा यादव, रूबी गुप्ता, रूपाली केसरवानी, रंजना पटेल, प्रिया पाल ने सुबह से शाम तक आने वाले विद्यार्थियों और मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई। विद्यार्थी ग्रुप के चेयरमैन अनुज विद्यार्थी, पीआरओ दीपक मिश्र ने सभी का स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।