नेत्र शिविर में मरीजों को मिली दवा और चश्मे
Gangapar News - मांडा। डीजीएस गेस्ट हाउस भारतगंज में आयोजित नेत्र शिविर में दो सौ मरीजों को जांच
डीजीएस गेस्ट हाउस भारतगंज में आयोजित नेत्र शिविर में दो सौ मरीजों को जांच के बाद दवा, 150 मरीजों को चश्मा दिया गया। इसके अलावा बीस मरीजों को मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चित्रकूट भेजा गया। भारतगंज कस्बे के डीजीएस गेस्ट हाउस में समाजसेवी व भाजपा नेता इंद्रदेव राजू शुक्ला ने गुरुवार को निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के डा श्रीकांत पांडेय व नयन द्विवेदी की टीम ने जांच व इलाज किया। चित्रकूट आने जाने, ऑपरेशन व दवा का खर्च समाजसेवी इंद्रदेव ही वहन करेंगे। शिविर के उद्घाटन अवसर पर प्रमोद द्विवेदी, नीरज द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।