अंगूठा लगाने के बाद किसानों को वितरित किया मुफ्त बीज
सैदाबाद। सैदाबाद स्थित कृषि बीज भंडार में 60 किसानों में उन्नत किस्म के बीजों का
सैदाबाद स्थित कृषि बीज भंडार में 60 किसानों में उन्नत किस्म के बीजों का मुफ्त वितरण किया गया। ई पास मशीन में अंगूठा लगाने के बाद ही किसानों को बीज दिया गया। पंजीकृत किसानों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मुफ्त चना, मटर एवं मसूर फसलों के बीज का मिनी किट योजना का लाभ दिया गया। बीज गोदाम पर किसानों को मशीन में अंगूठा लगाने के बाद बीज की मिनी किट उपलब्ध कराई गई। बीज गोदाम प्रभारी भरतलाल मौर्या ने बताया कि खरीफ फसल की कटाई के बाद रबी की बोआई शुरू हो जाती है। इस बार बारिश अधिक होने पर बोआई लेट हो रही है। कई क्षेत्रों में रबी की बोआई शुरु हो गई है। कई जगह अभी खेत खाली नहीं हैं तो वहां भी 15 दिन बाद बोआई आरम्भ हो जाएगी। इसे देखते हुए कृषि विभाग ने बीज वितरण की पर्याप्त व्यवस्था कर ली है। वर्तमान समय में राजकीय कृषि बीज भंडार पर मसूर, सरसों एवं गेंहू का बीज मिनी किट उपलब्ध है। मटर एवं मसूर का एक पैकेट बीज एक एकड़ एवं चना का एक पैकेट आधा एकड़ क्षेत्रफल की बुआई के लिए पर्याप्त है। इस मौके पर अजय यादव, एडीओ कृषि अनिल यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।