खो-खो में विपुल की टीम ने मारी बाजी
Gangapar News - उरुवा के खानपुर स्थित मां गंगा पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। अंतिम दिन खो-खो, कबड्डी, क्विज इंडिया और क्रिकेट के फाइनल खेले गए। खो-खो में विपुल वारियर, कबड्डी में...
उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड क्षेत्र उरुवा के खानपुर स्थित मां गंगा पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ।
विद्यालय द्वारा आयोजित चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन खो-खो, कबड्डी, क्विज इंडिया प्रोग्राम व क्रिकेट का फाइनल खेल संपन्न हुआ, जिसमें क्रमशः खो-खो में विपुल वारियर की टीम, कबड्डी में सुशील पटेल की टीम फियरलेस फ्यूरियस ने, क्विज इंडिया प्रोग्राम में ज्योति पटेल की टीम व क्रिकेट में देवकान्त शुक्ल की टीम ने फाइनल मुकाबला जीता। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान लक्ष्मी कांत मिश्र ने आयोजक मंडल कि भूरि-भूरि प्रशंसा किया। प्रबंधक योगेश गुप्ता ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र भेंट किया। प्रधानाचार्या अंजली गुप्ता, उप प्रधानाचार्या निकिता शुक्ला, एचओडी तनु पाण्डेय ने आयोजक मंडल और कोऑर्डिनेटर अजीर यादव को सफल आयोजन के लिए बधाई दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेखा शुक्ला, खुशी यादव, मनीष मिश्र, अवधेश शुक्ल, राजेश, रजत पाठक, रामसागर मिश्र, संध्या, मीरा, सोनी, फातिमा, आकांक्षा, शालिनी मिश्रा सहित अनेक बच्चे और अभिभावक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।