Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsFormation of Retired Primary Teacher Welfare Council in Phulpur Block

रामजी शुक्ल अध्यक्ष, शमसुल हक मंत्री निर्वाचित

Gangapar News - फूलपुर। अवकाश प्राप्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के ब्लॉक इकाई फूलपुर का गठन किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 13 Nov 2024 04:23 PM
share Share
Follow Us on

अवकाश प्राप्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के ब्लॉक इकाई फूलपुर का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष रामजी शुक्ल, शमसुल हक सिद्दीकी मंत्री व शिव कैलाश कोषाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए। अवकाश प्राप्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के ब्लॉक इकाई फूलपुर के गठन के लिए बुधवार को बीआरसी फूलपुर में सेवानिवृत्त शिक्षकों की बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता परिषद के जिला संरक्षक राम मिलन मौर्या ने की। बैठक में सर्वसम्मति से प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष व मंत्री क्रमशः रामजी शुक्ल व शमसुल हक सिद्दीकी परिषद के अध्यक्ष, मंत्री निर्वाचित हुए। बैठक के मुख्य अतिथि परिषद के जिलाध्यक्ष गजाधर प्रसाद सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि जिला मंत्री अशर्फी लाल रहे। मौके पर प्रतापपुर अध्यक्ष शिवनाथ यादव, मंत्री सरवर हसन जैदी, हुबलाल यादव, पुष्पा देवी, जगदीश प्रसाद तिवारी, माताफेर तिवारी, ऋषिराम यादव, राजनाथ उपाध्याय, शिवा चरण द्विवेदी, प्रभुनाथ, शिवमूर्ति यादव आदि मौजूद रहे। उक्त निर्वाचन पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष मिथिलेश यादव, महामंत्री राधेश्याम मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष मो.शहज़ाद ने बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें