पांच पंचायत भवन 36 सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण आज
Gangapar News - विकास खंड सोरांव के पांच पंचायत भवन एंव 36 सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण सोमवार को विधायक एवं ब्लाक प्रमुख समेत जनप्रतिधि के द्वारा किया जाएगा। इस के लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दिया। सोरांव ब्लाक में...
विकास खंड सोरांव के पांच पंचायत भवन एंव 36 सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण सोमवार को विधायक एवं ब्लाक प्रमुख समेत जनप्रतिधि के द्वारा किया जाएगा। इस के लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दिया। सोरांव ब्लाक में दो आदर्श ग्राम पंचायत सचिवालय का निर्मिण जारी है।
प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि सोरांव ब्लाक में कुल 36 सामुदायिक शौचालय का निर्माण हो चुका है। वही पूर्व में निर्मित पांच पंचायत भवन का दोबारा कायाकल्प करते हुए सजाया गया है। उक्त सभी का लोकार्पण सोमवार को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा होगा। पंचायती राज विभाग ने एप जारी करते हुए विभाग से जुड़े समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी सोमवार को मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में आनलाइन जुड़ेंगे। इस कार्यक्रम के लिए पंचायती राज विभाग ने समय एवं एप की जानकारी पूर्व में दिया है।
18 सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास आज
सोरांव विकास खंड में सोमवार को 18 सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास भी कराया जाएगा। सुरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि अहबीपुर एवं असवा उर्फ हाजीगंज में आदर्श ग्राम सचिवालय का निर्माण जारी है। जल्द निर्माण पूरा करने का निर्देश अधिकारियों ने दिए। उक्त दोनों आदर्श ग्राम सचिवालय का निर्माण होलागढ़ के शाहपुर कल्यान उर्फ नेवादा की तर्ज पर कराने का आदेश विभाग ने जारी किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।