दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना ही उद्देश्य
उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। समेकित शिक्षा अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के नोडल शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण
समेकित शिक्षा अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के नोडल शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण बीआरसी उरुवा के सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों के कुल 56 नोडल शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण दो बैचों में दिया गया। प्रशिक्षण का समापन खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा राजेश यादव द्वारा किया गया। बीईओ उरुवा राजेश यादव ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को विशेष प्रशिक्षण के जरिए पुनीत कार्य में शत प्रतिशत भागीदारी करने की नोडल शिक्षकों से अपील की। प्रशिक्षण कुल दो बैचों में प्रशिक्षण संदर्भदाता संतोष मिश्र व अमरेश यादव के द्वारा दिया गया। उक्त अवसर पर पंकज अग्रवाल, अनिल शुक्ल, गिरीश श्रीवास्तव, शिप्रा, रमाकांत सिंह, रेखा पांडेय, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।