गड़रा में लगी आग से घर का सामान जलकर राख
Gangapar News - जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। गुरुवार देर रात कच्चे मकान में अचानक आग लग गई। जिसके कारण

गुरुवार देर रात कच्चे मकान में अचानक आग लग गई। जिसके कारण घर में रखा अनाज मोटरसाइकिल सहित लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया। सूचना पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। घूरपुर थाना क्षेत्र के गड़रा निवासी दयाराम पुत्र पन्नालाल भारतीया के कच्चे मकान में अचानक आग लग गई। जब तक लोगों को जानकारी हुई तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग को देखकर पन्नालाल ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे। लेकिन आग विकराल होने के कारण उसकी लपटें बढ़ती गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचती तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। पीड़ित दयाराम ने बताया कि एक टीवीएस मोटरसाइकिल, दो साइकिल, एक डीजल इंजन, एक बोरी गेहूं एवं चार बोरी सरसों के साथ घर में रखा घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। लगभग 2 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। शुक्रवार को हल्का लेखपाल ददुल मिश्रा व ग्राम प्रधान महादेव कुशवाहा पीड़ित के घर पहुंच कर आग से जले सामानों का जायजा लिया और रिपोर्ट बनाकर बारा तहसील को भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।