Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारFighting to investigate Corona before becoming a counting agent

मतगणना एजेंट बनने के पहले कोरोना की जांच के लिए मारामारी

मतगणना पास बनवाने के पहले कोविड की जांच और निगेटिव रिपोर्ट जरूरी होने की वजह से शुक्रवार सुबह से ही कोरांव सीएचसी में लाइन लग गई। लोगों की भीड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 30 April 2021 04:10 PM
share Share

कोरांव। हिन्दुस्तान संवाद

मतगणना पास बनवाने के पहले कोविड की जांच और निगेटिव रिपोर्ट जरूरी होने की वजह से शुक्रवार सुबह से ही कोरांव सीएचसी में लाइन लग गई। लोगों की भीड़ बढ़ती गई लेकिन 11 बजे तक जांच ही नहीं शुरू हो सकी। लोग धूप में परेशान रहे लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था।

लोगों का आरोप था कि जितनी ही भीड़ बढ़ेगी उतना ही कोरोना फैलेगा। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन के लोग स्वयं कोविड संक्रमण बढ़ाने का काम कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी (महिला)की जिलाध्यक्ष पूनम सिंह ने कहा कि जब मतगणना में एंटीजन रिपोर्ट जरूरी है तो इसके लिए अस्पतालों में पर्याप्त काउंटर एवं स्टाफ की व्यवस्था न करके सभी को मौत के मुंह में डालने का काम प्रशासन कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें