Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsFatal Truck Accident Claims Life of Young Vegetable Vendor in Karachna Injures Two Brothers

ट्रक से भिड़ी मैजिक, युवक की गई जान, दो भाई घायल

Gangapar News - ट्रक से भिड़ी मैजिक,युवक की गई जान,दो भाई घायल,गंभीर-घर ट्रक से मुडेरा मंडी जाते समय करछना के समीप शुक्रवार देररात हुआ हादसा-घर में मचा कोहरामकरछना।क्

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 26 April 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक से भिड़ी मैजिक, युवक की गई जान, दो भाई घायल

क्षेत्र के करछना कोहडार घाट मार्ग पर शुक्रवार रात करीब दो बजे रोज की तरह मुडेरा मंडी जा रही एक मैजिक पीछे से ट्रक में भिड़ गई। इस दौरान मैजिक सवार तीन भाइयों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये। करछना थाना क्षेत्र के महोरी गांव निवासी रामकरन के चार पुत्रों में अजय सिंह पटेल, शिवकुमार, सुशील पटेल और राकेश हैं। चारों भाई अमर बाजार बरदहा में सब्जी की दुकान लगाते हैं। रोज की तरह रात में अजय, शिव कुमार व सुशील मैजिक लेकर मुडेरा मंडी जा रहे। मैजिक पर चालक के बगल दो भाई बैठे थे। जबकि तीसरे नंबर शिव कुमार पटेल पीछे लेटा था और ट्रक में टक्कर के बाद शिव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। मंडी जा रही दूसरी गाडी के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और घर पर देते हुए तीनों भाइयों को सीएचसी करछना ले आया गया। जहां डाक्टरों ने सुशील और शिव कुमार की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने 24 वर्षीय शिव कुमार पटेल को मृत घोषित कर दिया। जबकि अजय और सुशील का इलाज चल रहा है। लोगों में चर्चा रही कि एक ही कतार में जा रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे पीछे से आ रही मैजिक ट्रक में जा घुसी। शिव कुमार के मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया वहीं घर में कोहराम मच गया। बेटे की मौत से बदहवास पिता रामकरन,मां शोभावती पटेल का रो-रोकर बुरा हला रहा।पिता खेती बाडी का काम करते हैं जबकि चारों भाई मंडी में सब्जी की दुकान लगाकर जीवन यापन करते हैं।अचानक हुए हादसे के बाद घर में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वहीं मृतक शिव कुमार पटेल की पत्नी रंजना पटेल की एक साल छह दिन में मांग उजड गई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें