Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsFatal Accident on Kanpur Prayagraj Highway One Dead Seven Injured in Collision

ट्रक से टकराई कार, युवक की मौत, सात घायल

Gangapar News - नवाबगंज। बारात से कार से वापस लौट रहे लोग शनिवार भोर के समय जैसे ही

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 10 May 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक से टकराई कार, युवक की मौत, सात घायल

बारात से कार से वापस लौट रहे लोग शनिवार भोर के समय जैसे ही कोखराज हंडिया नेशनल हाईवे स्थित नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मलाक बलऊ गांव के सामने पहुंचे उसी समय पहले से खड़े ट्रक में जा भिड़े। हादसे में एक की मौत हो गई और सात लोगों को चोटें आईं। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम और घायलों को सीएचसी कौड़िहार पहुंचाया। डाक्टरों ने गंभीर रूप से घायल चार लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है। इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि शनिवार को समय करीब 3:30 बजे थाना सकलडीहा चंदौली से बारात से वापस ग्रेटर नोएडा जाते समय कानपुर प्रयागराज हाईवे पर लीलावती स्कूल मलाक बलऊ के पास एक कार द्वारा ट्रक में पीछे से टक्कर मार देने के कारण कार में सवार आठ लोगों में से 40 वर्षीय योगेश शर्मा पुत्र नाथू शर्मा निवासी मिर्जापुर थाना रघुपुर ग्रेटर नोएडा जिला गौतमबुद्ध नगर की मौत हो गई तथा चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कौड़िहार भेजवाया गया। जहां से उन्हें एसआरएन रेफर कर दिया गया। तीन लोग मामूली रूप से घायल थे जिनका प्राथमिक उपचार सीएचसी पर डाक्टरों द्वारा किया गया। योगेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें