खेत से हजारों रुपये की गोभी उठा ले गए चोर
Gangapar News - मऊआइमा। चोरी की तमाम वारदातों के बीच अब खेतों से फैसले भी चोरी होने लगी
चोरी की तमाम वारदातों के बीच अब खेतों से फैसले भी चोरी होने लगी है। मकिसान की गोभी चोरी करने की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम चन्द्रावट उर्फ मातादीन निवासी फूलचंद्र पुत्र स्वामीनाथ का आरोप है कि उनके खेत से दो माह में हजारों की गोभी की चोरी हो चुकी है। फूलचंद्र का आरोप है कि शनिवार रात गांव के बब्बन सिंह अपने खेत में पानी लगाए हुए थे तभी उन्हें देखा कि गांव का एक युवक खेत से तीन सौ गोभी जिसकी कीमत हजारों में होती है।तोड कर बोरे में भरकर बाइक से लेकर फरार हो गया। फूलचंद्र का कहना है कि सुबह चोरी की घटना की जानकारी हुई तो उसने नामजद तहरीर मऊआइमा थाने में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।