मौसम का मिजाज बदलने से किसानों में चिंता
Gangapar News - मांडा। अचानक मौसम का मिजाज बदलने और गेहूं के कटाई के समय बादल तथा

अचानक मौसम का मिजाज बदलने और गेहूं के कटाई के समय बादल तथा बूंदाबांदी होने से किसानों में चिंता व्याप्त है। पिछले वर्ष भी चैत महीने में बरसात व तेज हवा से किसानों का काफी नुकसान हुआ था। रविवार भोर में अचानक बादल और बूंदाबांदी होने के बाद पूरे दिन बादल छाये रहने से किसानों में चिंता व्याप्त है। इस समय खेतों में गेहूं, मटर, चना, आलू, अरहर आदि की खेती तैयार है। आलू की खोदाई और अन्य फसलों की कटाई भी शुरु हो चुकी है। ऐसे में बूंदाबांदी, बरसात और बादल से फसलों का काफी नुकसान हो सकता है। पिछले वर्ष भी चैत महीने में जब गेहूं आदि फसलों की कटाई चरम पर थी, उस समय बरसात व तेज हवा से किसानों का काफी नुकसान हुआ था। इस बार फिलहाल अभी न तो तेज बरसात हुई है और न ही तेज हवा रही, लेकिन मौसम का मिजाज बदलने से किसानों में काफी चिंता व्याप्त है। फिलहाल सोमवार को धूप निकलने से किसानों ने राहत की सांस ली। मौसम नम होने से पिछले दो दिनों से गर्मी का असर भी कम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।