Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsFarmers to Protest in Lucknow for Permanent Bridge Over Ganga River

पक्के पुल के लिए किसान लखनऊ में करेंगे प्रदर्शन

Gangapar News - गंगा नदी पर पक्का पुल बनाए जाने को लेकर परानीपुर में किसान नेताओं ने की बैठक मेजा। यमुनापार व गंगापार को जोड़ने वाले गंगानदी पर निर्मित अस्थाई पुलों के

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 15 Jan 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on

यमुनापार व गंगापार को जोड़ने वाले गंगानदी पर निर्मित अस्थाई पुलों के स्थान पर पक्का पुल बनाए जाने को लेकर जिले ही नहीं प्रदेश पर के किसान अप्रैल माह में मेजा से पैदल यात्रा कर लखनऊ पहुंच धरना प्रदर्शन करेंगें। इस बात की घोषणा भारतीय किसान यूनियन के पूर्वाच्चल प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंदेल ने परानीपुर स्थित सुदृष्टि ब्रह्मधाम पूर्वी परेठ में भारतीय किसान यूनियन के बैठक में कही। किसान नेता ने मौके पर उपस्थित रहे क्षेत्रवासियों व किसानों से धरना प्रदर्शन के इस यात्रा की सफलता को लेकर सभी से अपील करते हुए कहा कि मेजा, कोरंाव व करछना का विकास तब तक तेजी से नहीं हो पाएगा, जब तक गंगानदी पर पक्का पुल का निर्माण कार्य नहीं हो जाता। कहा कि संगठन में शक्ति होती है, उन्हें विश्वास है कि यदि जिले व प्रदेश भर के किसान पुल की मांग को लेकर लखनऊ पहुंचेगें तो इस बहु प्रतिक्षित मांग पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अवश्य अपनी मंजूरी केन्द्र सरकार को भेज देगें। इसमें कोई संशय नहीं है। बैठक में भारतीय किसान यूनियन किसान के संरक्षक रामशिरोमणि तिवारी ने भी अपना विचार रखते हुए इस निर्णय को सही ठहराते हुए सभी को साथ चलने की बात कही। बैठक में मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा मंजू राज आदिवासी, पंकज चंदेल, रीना गौतम, मनोरमा देवी, सुषमा सरोज,श्याम नारायण, मोहिनी पांडेय, शिवशंकर, मुन्नाभैया, विक्रम सिंह सहित कई पदाधिकारियों ने मेजा मांगे पक्का पुल को लेकर अपनी बात रखते हुए सभी से साथ देने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें