Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारFarmers Struggle with Fertilizer Shortage Amid Sowing Season in Handia

समितियों में अकाल, खुले बाजार में प्रति बोरी 1600 दाम

हंडिया क्षेत्र में किसानों को आलू, सरसों, मटर और चना की बुवाई के लिए डाई खाद की कमी का सामना करना पड़ रहा है। प्राइवेट दुकानों पर खाद की कीमत 1600 रुपए प्रति बोरी है, जबकि सहकारी समितियों में कोई भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 11 Nov 2024 04:26 PM
share Share

हंडिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में संचालित साधन सहकारी समितियो पर तालाबंद चल रहा है। किसान इस समय आलू सरसों मटर चना की बुवाई करने के लिए बेताब हैं। किंतु डाई खाद के अभाव के चलते सब मायूस हो चले हैं। बाजार की प्राइवेट दुकानों पर 1600 रुपए प्रतिबोरी खाद खुले आम बेची जा रही है। देखा जाए तो अहिरी बेलहा भीटी में मौजूद समितियो पर एक भी बोरी खाद नहीं है।

सुबह गांव में खुली चाय पान की दुकानों पर बैठकी करते ही किसान ख़ाद की पूछताछ शुरू कर दे रहे हैं। पंकज नगर चौराहा पर खुली इफको की फ्रैंचाइजी पर प्रतिबोरी 16 सो रुपए की दर से खाद खुले आम बेची जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें