Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारFarmers Struggle as DAP Fertilizer Missing in Manda Cooperatives

मांडा के किसी भी समिति में नहीं पहुंची डीएपी

मांडा। मांडा के आठ में से किसी भी समिति में डीएपी न होने से किसानों

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 18 Nov 2024 04:27 PM
share Share

मांडा के आठ में से किसी भी समिति में डीएपी न होने से किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सोमवार तक मांडा की समितियों में डीएपी आने की उम्मीद थी, लेकिन सोमवार सायं तक किसी भी समिति में डीएपी नहीं आ पायी थी। मांडा के मांडा खास, हाटा, मझगवां, कोसड़ाकला, महुआरीकला, महेवाकला, दिघिया, चकडीहा किसी भी साधन सहकारी समिति में डीएपी खाद सोमवार सायं तक भी नहीं पहुंची। खाद के लिए किसान समितियों के चक्कर काट रहे हैं। मांडा खास सहकारी समिति के सचिव ने बताया कि डीएपी के लिए चेक जमा कर दिये गये हैं और अधिकारियों से जब खाद के बारे में जानकारी की जाती है, तो हर बार यही जवाब मिलता है कि आगरा से खाद की ट्रक चल चुकी है। फिलहाल खाद न होने से मसूर, चना, आलू आदि की खेती करने वाले किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कुछ किसानों ने यह भी बताया कि मांडा, दिघिया, चिलबिला, हाटा आदि बाजारों में 17 सौ रूपये बोरी के ऊंचे मूल्य पर कुछ दुकानदार डीएपी बेच रहे हैं, लेकिन उन पर कोई रोकथाम नहीं है, जबकि यही डीएपी समितियों में 1360 रुपये में मिल जाती है। तमाम किसानों ने विभागीय अधिकारियों से मांडा की समितियों में डीएपी उपलब्ध कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें