उरुवा की समितियों में नही बंटी डीएपी, बढ़ी परेशानी
उरुवा,हिन्दुस्तान संवाद। उरुवा की आठ समितियों में शनिवार को डीएपी खाद का वितरण नही हुआ।
उरुवा की आठ समितियों में शनिवार को डीएपी खाद का वितरण नही हुआ। डीएपी खाद का वितरण न होने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसान प्राइवेट दुकानों से खाद लेने के लिए मजबूर हैं। उरुवा के किसी भी साधन सहकारी समिति में शनिवार को डीएपी खाद का वितरण नही किया गया। जबकि खाद के लिए किसान समितियों के चक्कर काट रहे हैं। चौकठा गौरा साधन सहकारी समिति के सचिव आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि समिति में दो सौ बोरी खाद आयी है जिसे सोमवार को वितरित किया जायगा। वहीं रामनगर समिति के सचिव जय कुमार तिवारी ने बताया कि रामनगर,उपरौड़ा समोगरा एवं रैपुरा समिति में डीएपी और यूरिया का नैनो तरल उपलब्ध है। जिसे लेकर किसान कम कीमत में अपनी पैदावार बढ़ा सकते हैं। जबकि किसान मंहगी डीएपी के लिए समितियों का चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को रामनगर,समोगर तथा रैपुरा समिति में डीएपी की उपलब्धता होने पर वितरण किया जायेगा। किसानों ने यह भी बताया कि उरुवा, रामनगर, उंचडीह बाजारों में 16 सौ रुपये बोरी से दो हजार के ऊंचे मूल्य पर दुकानदार डीएपी बेच रहे हैं, जबकि समितियों में डीएपी की कीमत 1350 रुपये में मिल जाती है। समितियों में डीएपी खाद के साथ 225 रुपये का नैनो यूरिया तरल दिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।