Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारFarmers should also do animal husbandry like farming to increase income

आय बढ़ाने के लिए खेती की तरह पशुपालन भी करें किसान

किसानों की आय बढ़ाने में पशुपालन की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। बस पशुओं को स्वस्थ रखना होगा। यह बातें कोरडेट द्वारा अंगीकृत गांव में समन्वित...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 10 Feb 2021 04:40 PM
share Share

किसानों की आय बढ़ाने में पशुपालन की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। बस पशुओं को स्वस्थ रखना होगा। यह बातें कोरडेट द्वारा अंगीकृत गांव में समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत पशुचिकित्सा शिविर में कोरडेट के पशुपालन विभाग इंचार्ज डॉ हरिश्चंद्र ने कही।

कोरडेट स्थित जैव उर्वरक इकाई के राजेश कुमार सिंह ने किसानों को रासायनिक उर्वरकों के संतुलित उपयोग को बताते हुए कहा यदि भविष्य में खेत को उपजाऊ रखना है तो कार्बनिक एवं जैविक खादों के प्रयोग पर जोर देना पड़ेगा। खेतों में ढैंचा और सनई का प्रयोग करना होगा।

आईआरडीपी के परिक्षेत्राधिकारी मुकेश तिवारी ने किसानों, महिलाओं और युवाओं को कृषि में छुपी संभावनाओं से परिचित कराया। कहा, अपनी आय बढ़ाने के लिए खुद एक कंपनी की तरह कार्य करना शुरू करें। निश्चित हमारी आय में वृद्धि होगी। गुणवत्तापूर्ण उत्पाद जैसे अनाज, सब्जियां, शहद आदि का व्यापार कर हम अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं। कार्यक्रम में 15 जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया गया। पशुपालन विभाग के शोभनाथ यादव ने पशुपालकों को नि: शुल्क कीड़े की दवा वितरित किये। इस अवसर पर डीपी यादव, फूलचंद पाल, रामनिरंजन, श्रीनाथ पाल, राजबली, अनीता देवी, दुर्गावती देवी सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें