Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारFarmers Rice Purchase Centers Open in Jasra with Zero Transactions

जसरा के पांच क्रय केंद्रों पर नहीं खुला खाता

जसरा में धान तौल के लिए पांच केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन सोमवार तक इन केंद्रों पर तौल शून्य रही। एक नवंबर से धान खरीदने के लिए केंद्रों का संचालन किया गया, लेकिन अवकाश के कारण केंद्र बंद रहे। किसान अपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 4 Nov 2024 04:30 PM
share Share

जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड जसरा में किसानों के धान तौल के लिए पांच केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें सोमवार तक एक भी केन्द्रों पर धान तौल शून्य रहा।

जसरा क्रय केंद्र प्रभारी/क्षेत्रीय विपणन अधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार एक नवंबर से धान खरीदने के लिए केंद्रों का संचालन किया गया है। लेकिन एक नवंबर से लेकर तीन नवम्बर तक अवकाश होने के कारण क्रय केंद्र बंद रहा। बताया कि क्रय केंद्र पर कांटा, नमी मापक यंत्र, पावर डस्टर, विनोइंग फैन, ई पाप मशीन, एनालिसिस किट सहित अन्य खरीद उपकरण केंद्र पर क्रियाशील स्थिति में उपलब्ध रहे। जसरा के नवीन मंडी स्थल में दो और क्रय केंद्र जिसमें एक भारतीय खाद्य निगम का खुला है। जिसके केंद्र प्रभारी सुभाष कुमार और दूसरा राजकीय खाद्य विभाग के प्रभारी जीतेन्द्र प्रताप सिंह केंद्र पर मौजूद रहे।

बताया कि किसान अपनी उपज धान को केन्द्र पर ले आयेंगे तो तौल शुरू कर दी जाएगी। इसी तरह एक धान क्रय केन्द्र पांडर के नाम पर जसरा नई बाजार में खोला गया है जिसे पांडर गांव में खुलना चाहिए। कांटी गांव का धान क्रय केन्द्र गौहनिया ओवरब्रिज के बगल खुला हुआ है। बताते चलें कि पांचों सेन्टर जसरा में एक किलोमीटर की दूरी पर ही खोले गए हैं। इससे दूर के किसानों को धान बेचने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें