Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsFarmers Registration Essential for PM Kisan Samman Nidhi Scheme

किसान सम्मान निधि के लिए कराना होगा फार्मर रजिस्ट्री

Gangapar News - सहसों। सरकार की किसानों के लिए चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 1 Jan 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on

सरकार की किसानों के लिए चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए फार्मर रजिस्ट्री जरूरी हो गया है। जिसके लिए गांव में कैंप लगाकर कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग एक साथ किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कर रहे हैं।ताकि किसानो को कोई भी असुविधा न हो। बहादुरपुर के कृषि अधिकारी गणेश तिवारी ने सिंगरामऊ गांव में कैंप लगाकर 57 किसानों की केवाईसी की परंतु सरवर बहुत स्लो होने के कारण राजस्व विभाग से सत्यापन मात्र एक किसान का हो सका। उन्होंने बताया कि अभी 31 जनवरी तक सभी किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री का समय दिया गया है। जिसके अंतर्गत सभी गांव में कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी पहुंचकर फार्मर रजिस्ट्री कर रहे हैं ताकि भविष्य में किसानों को किसान सम्मन निधि मिलती रहे। उन्होंने बताया कि किसान सम्मान निधि के अपात्र लोगों को चिन्हित करने के लिए सरकार ने यह योजना बनाई है। उन्होंने बताया कि किसान फार्मर रजिस्ट्री हो जाने से अपात्र लोग स्वत ही योजना से बाहर हो जाएंगे तथा पात्र लोग अनवरत लाभ प्राप्त करते रहेंगे। उन्होंने कहा फार्मर रजिस्ट्री के लिए किसानों को नवीनतम खतौनी, आधार कार्ड तथा आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर जरूरी है। प्रथम स्तर पर कृषि विभाग द्वारा केवाईसी तथा द्वितीय स्तर पर राजस्व विभाग द्वारा सत्यापन के पश्चात पूर्ण रूप से फार्मर रजिस्ट्री हो जाएगी तथा भविष्य में उन्हें अनवरत किसान सम्मन निधि मिलती रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें