जसरा में गूंजा जय जवान जय किसान
जसरा में 13 से 15 अगस्त तक कृषि विभाग ने 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के तहत बीज भण्डार से गौहनिया तक जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान किसानों को बीज के मिनी किट वितरित किए गए। कार्यक्रम में कई किसान और...
जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक की शुरुआत कृषि विभाग की ओर से राजकीय कृषि बीज भण्डार बुदांवा जसरा से किसानों के साथ गोदाम प्रभारी कमाल अहमद के नेतृत्व में एक जागरूकता रैली बीज भण्डार से गौहनिया तक जय जवान जय किसान, भारत माता की जय, स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के नारे के साथ निकाली गई।
इस दौरान क्षेत्रीय किसानों को बीज के मिनी किट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में एसएमएस मुकेश सिंह, जयवीर सिंह, गौतम सिंह, मुलायम सिंह, राकेश चन्द्र पांडेय, जितेन्द्र सिंह, राम अभिलाष पटेल, सुल्तान अहमद, अनुराग शुक्ला एवं बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।