मिट्टी के अवैध खनन के खिलाफ घूरपुर थाने पर धरना
Gangapar News - घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। घूरपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में संचालित ईंट भट्ठा संचालकों द्वारा मानक
घूरपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में संचालित ईंट भट्ठा संचालकों द्वारा मानक से ज्यादा गहरी मिट्टी की खोदाई को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ता शुक्रवार को घूरपुर थाने के सामने धरने पर बैठ गए। किसानों की मांग है कि अवैध रूप से खोदी गई सरकारी और किसानों की जमीन में तीस तीस फीट के गहरे गड्ढे हो गए है । जिससे जहां पर्यावरण को नुकसान हो रहा है वही क्षेत्र से गुजरे बिजली के बड़े बड़े टॉवर पोल का भी गिरने की आशंका है । धरने पर बैठे किसानों ने राजस्व सहित खनन विभाग और स्थानीय पुलिस पर अवैध खनन कराने का आरोप भी लगाया है। भारतीय किसान यूनियन भानु के दर्जनों पदाधिकारी शुक्रवार शाम से घूरपुर थाने के मुख्य गेट के सामने धरने पर बैठे है। धरने पर बैठे किसानों का आरोप है कि क्षेत्र के चंपतपुर,जमोली और नैनी थाना क्षेत्र के भंडरा सहित कई गांवों में संचालित ईंट भट्ठा संचालकों द्वारा किसानों को गुमराह कर उनकी जमीन मिट्टी के लिए ली जाती है और जमीन में मनमाने तरीके से पच्चीस से तीस फीट तक की गहरी खुदाई करके मिट्टी निकाल ली जाती है । आरोप है कि उक्त अवैधानिक कार्य में खनन विभाग से लेकर स्थानों तहसील प्रशासन की भी मिली भगत रहती है। धरने की सूचना पर शनिवार की दोपहर एसीपी कौंधियारा विवेक यादव घूरपुर थाने पहुंचे और धरने पर बैठे किसान यूनियन के पदाधिकारियों से बात की। जिस कर एसीपी ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया तो करछना तहसील प्रशासन और खनन की टीम पुलिस के साथ मौके पर जांच के लिए भेजी गई। समाचार लिखे जाने तक जांच टीम की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं आई थी। घूरपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि जांच टीम द्वारा जो साक्ष्य आएगा उसके तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।