Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारFarmers Protest Due to Shortage of DAP Fertilizer in Manda

सुबह आई डीएपी शाम तक खत्म, किसानों में आक्रोश

मांडा। एक माह बाद मांडा की समितियों पर बेहद कम मात्रा में भेजी गई डीएपी

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 14 Nov 2024 04:13 PM
share Share

एक माह बाद मांडा की समितियों पर बेहद कम मात्रा में भेजी गई डीएपी खाद सुबह आयी और शाम तक खत्म हो गयी। दूसरे दिन खाद लेने गये किसानों को जब खाद नहीं मिल पायी, तो किसानों में इस अव्यवस्था के प्रति काफी आक्रोश दिखा। मांडा क्षेत्र के समितियों पर चार दिन पहले सोमवार को काफी कम मात्रा में डीएपी खाद शहर से भेजी गई थी। मांडा खास व हाटा साधन सहकारी समिति पर चार चार सौ बोरी खाद, मझिगवां में दो सौ बोरी, कोसड़ा कला साधन सहकारी समिति में डेढ़ सौ बोरी, महेवॉ कला दो सौ बोरी के साथ ही अन्य तीन समितियों पर भी इसी तरह अत्यल्प मात्रा में डीएपी आयी थी। सोमवार को ट्रक से खाद उतरते ही किसानों की भारी भीड़ लग गयी। पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में खाद का वितरण समिति संचालकों को कराना पड़ा। सोमवार सांझ तक ही सभी समितियों से डीएपी खत्म हो गयी। इसके पूर्व 12 अक्तूबर को एक माह पहले मांडा की समितियों पर इसी तरह काफी कम मात्रा में डीएपी आयी थी। सभी समितियों पर डीएपी के लिए किसान पहुँच रहे हैं, लेकिन डीएपी खत्म होने की सूचना मिलते ही किसानों में मायूसी छा जाती है । कोसड़ा कला समिति पर किसानों ने सरकार की अव्यवस्था पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी कियाथा। गुरुवार को भी डीएपी के लिए तमाम किसान समितियों पर गये, लेकिन डीएपी न होने से निराश होकर लौट गये। इन दिनों आलू, मसूर आदि की खेती के लिए डीएपी खाद की बेहद जरुरत है। किसानों ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से मांडा की समितियों पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें