जयकारे संग किसानों ने निकाली तिरंगा यात्रा
Gangapar News - बुधवार को बारा क्षेत्र के किसानों ने तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें राजकीय कृषि बीज भंडार बुंदावा से गौहनिया तक का मार्ग शामिल था। किसानों ने 'जय जवान जय किसान' के नारों के साथ रैली निकाली और कार्यक्रम...
बारा, हिन्दुस्तान संवाद। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत बुधवार को क्षेत्र के किसानों ने कृषि विभाग के राजकीय कृषि बीज भंडार बुंदावा (जसरा) से गौहनिया तक प्रभारी बीज भण्डार कमाल अहमद के साथ तिरंगा यात्रा निकाली।
हाथों में तिरंगा लहराते हुए जय जवान जय किसान, भारत माता की जय के गूंज संग किसानों ने रैली निकाली। समापन पर किसानों को बीज के मिनी किट वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुकेश सिंह,जय बीर सिंह, गौतम सिंह, मुलायम सिंह,राजेश चंद्र पांडेय, जितेन्द्र सिंह, राम अभिलाष, ज्ञान चंद्र, सुल्तान अहमद,छेदी लाल, अनुराग शुक्ला, विवेक, राजवंश, राम मिलन , राम बाबू आदि किसान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।