Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारFarmers in Mejha Face Irrigation Crisis Due to Lohra Pump Canal Closure

लोहरा पंप कैनाल बंद, किसानों में बढ़ी चिंता

विकासखंड मेजा के खीरी थाना अंतर्गत लोहरा पम्प कैनाल के लगातार बंद रहने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। सिंचाई न होने से गेहूं की बुवाई प्रभावित हो रही है। किसानों का कहना है कि पंप पर मोटरें ठीक से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 27 Nov 2024 05:12 PM
share Share

पालपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड मेजा के खीरी थाना अंतर्गत स्थित लोहरा पम्प कैनाल के लगातार बंद रहने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। किसानों के खेतों के पलेवा का कार्य प्रभावित हो रहा है। सिंचाई न हो पाने के कारण गेहूं के बुवाई का कार्य रुका हुआ है, जबकि इस समय किसानों को पानी की अति आवश्यकता है। लेकिन नहर में पानी की जगह घास और बलीना दिखाई दे रहा है।

क्षेत्रीय किसानों रजनीश कुमार, बबलू, राजेंद्र प्रसाद, ओंकार नाथ, विष्णु तिवारी, अशोक कुमार तिवारी ,कृष्ण कुमार तिवारी सहित कई अन्य किसानों ने बताया कि लोहार पंप पर लगाई गई सभी मोटरें नहीं चलाई जा रही हैं। जब कभी हम लोग पंप पर पहुंचते हैं तो, एक दो मोटर चला कर नहर की सिंचाई कर दी जा रही है, लेकिन नहर में इतना पानी नहीं छोड़ा जा रहा है जिससे कि हमारे खेतों की सिंचाई हो सके। इस संबंध में जेई हरेंद्र मिश्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पानी छोड़ा जा रहा है लेकिन वह सभी गांवों तक नहीं पहुंच पा रहा है। जल्द ही पानी पालपट्टी टेल तक पहुंचा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें