फसलों को नुकसान पहुंचा रहे नीलगाय
मेजा तहसील क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में नीलगाय किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुँचा रहे हैं। किसान रातभर जागकर अपनी फसलों की रक्षा करने की कोशिश कर रहे हैं। भुईपारा गांव के किसानों ने बताया कि...
Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 10 Sep 2024 04:56 PM
Share
मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। मेजा तहसील क्षेत्र के ग्रामीण तरहार इलाके परानीपुर, पकरी सेवार, दशरथपुर, शंभूचक, डोहरिया, भूईपारा, तनरिया, रैपुरा, मदरामुकुन्दपुर सहित विभिन्न गांवों में भारी तादात में नीलगाय किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। फसल को बचाने के लिए किसान रतजगा कर रहे हैं।
भुईपारा गांव के राजकुमार, रामदेव ने बताया कि गंगा के कछार में नीलगाय रहते हैं। दिन ढलते ही दर्जनों की संख्या में धान, ज्वार, बाजारा की फसलों पर धावा बोल देते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।