डीएपी मिलते ही किसानों के चेहरे खुशी से खिले
उरुवा,हिन्दुस्तान संवाद। काफी अंतराल के बाद समिति में डीएपी पहुंची तो सैकड़ों किसानों की भीड़
काफी अंतराल के बाद समिति में डीएपी पहुंची तो सैकड़ों किसानों की भीड़ खाद लेने के लिए जुट गई। जुटी किसानों भीड़ अपने अपने जरूरत के हिसाब से डीएपी खाद लेकर वापस लौटे। उरुवा विकास खंड क्षेत्र के साधन सहकारी समिति उपरौड़ा में शनिवार को खाद लेने के लिए सैकड़ों किसानों की भारी भीड़ सुबह से ही जुटी रही। समिति के सचिव जय कुमार तिवारी और अध्यक्ष प्रतिनिधि मुखिया यादव ने भीड़ को लाइन में लगवाकर खाद का वितरण शुरू कराया। दोपहर के 1 बजे तक 200 बोरी आईपीएल की डीएपी खाद किसानों में बांट दी गयी। खाद मिलते ही किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे। किसानों ने बताया की धान की फसल काटने के बाद गेंहू बोने के लिए डीएपी की जरूरत थी बड़ी मशक्कत के बाद खाद मिल पाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।