Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारFarmers Face Urea Shortage in Uruwa Block Cooperative Societies

उरुवा और उपरौड़ा समिति में नहीं है खाद, किसान परेशान

उरुवा,हिन्दुस्तान संवाद। उरुवा ब्लाक की दो साधन सहकारी समितियों में यूरिया खाद नही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 23 Aug 2024 03:22 PM
share Share

उरुवा ब्लाक की दो साधन सहकारी समितियों में यूरिया खाद नही है। ऐसे में समिति के आस पास गांव के किसानों को धान में खाद डालने करने के लिए प्राइवेट खाद दुकानों से खाद लेना पड़ रहा है। बतादें कि उरुवा विकास खंड क्षेत्र की आठ समितियों में छह को छोड़कर ब्लॉक मुख्यालय के बगल स्थित साधन सहकारी समिति उरुवा और उपरौड़ा में इन दिनों यूरिया खाद नहीं है। जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रामनगर साधन सहकारी समिति के प्रभारी सचिव जय कुमार तिवारी ने बताया कि उरुवा की छह समितियों में डीएपी को छोड़कर एनपीके और यूरिया खाद की उपलब्धता बनी हुई है। उरुवा समिति के बारे में एडीओ कोआपरेटिव विष्णु प्रभाकर मिश्र ने बताया कि उरुवा की समिति पूर्व में दो लाख रुपये से व्यवसाय करती थी। जिसकी ऋण सीमा दो लाख से बढ़ाकर 10 लाख कराई जा रही है,ऋण सीमा बढ़ जाने पर समिति में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी जायेगी। उपरौड़ा समिति के बारे में उन्होंने कहा कि शनिवार को सुबह तक समिति में यूरिया खाद पहुंच जाएगी। जब तक इन दो समितियों में खाद नही पहुंचती उरुवा के किसान समोगरा और उपरौड़ा के किसान रामनगर साधन सहकारी समिति में खाद ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें