Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsFarmers Concerned as Heat Rises and Clouds Gather Amid Wheat Harvesting
जोरों से चल रहा गेहूं की कटाई-मड़ाई का काम
Gangapar News - जोरों से चल रहा गेहूं की कटाई-मडाई का काम-मौसम का मिजाज देख अन्नदाता परेशान-करछना।धीरे-धीरे बढ़ रही गर्मी,दोपहर में तेज धूप के बीच गुरुवार को भी आकाश
Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 3 April 2025 04:46 PM

धीरे-धीरे बढ़ रही गर्मी, दोपहर में तेज धूप के बीच गुरुवार को भी आकाश में छाये बादलों ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। इस समय करछना क्षेत्र में अधिकत्तर किसान गेहूं की कटाई, मड़ाई में जुटें हैं। खेतों में ही खलिहान बनाकर ट्रैक्टर और थ्रेसर से कटाई और मड़ाई का काम चल रहा है। लगभग 10 फीसदी किसान मडाई का काम हो चुका है। ऐसे में मौसम के बदलते रूख से पहले से ही किसान बारिश और ओले से मायूस हैं। बुधवार को भी सुबह से ही बादल छाये रहे और दोपहर बाद तेज हवा भी चली। दो दिनों फिर बदले मिजाज से अन्नदाता मायूस हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।