मौसम की अनियमितता से बढ़ी किसानों को खेती की चिंता
Gangapar News - मौसम की अनियमितता से बढ़ी किसानों को खेती की चिंता-करछना।इन दिनों कभी शाम को तेज ठंड और कभी दोपहर में कड़ी धूप के चलते मौसम की अनियमितता को लेकर किसान
इन दिनों कभी शाम को तेज ठंड और कभी दोपहर में कड़ी धूप के चलते मौसम की अनियमितता को लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई है। रविवार की दोपहर कडी धूप निकली और बसंत जैसा महशूस हुआ।मौसम को देखकर करछना क्षेत्र के किसानों का कहना है कि गेंहूं की फसल के लिए अभी कम से कम महीनेभर अच्छी ठंड की जरूरत है। अभी से कडी धूप के कारण बढवार प्रभावित होगी।देर से बोई गई गेंहूं की फसल पर आगे चलकर पैदावार पर भी पड़ सकता है।सुबह काफी देर तक छाये कोहरे के कारण दलहनी तिलहनी व आलू की प्रभावित हो रही है। किसानों का मानना है कि यदि कोहरे का असर कुछ दिनों तक और रहा तो आगे बारिश होने की संभावना बढ़ गई है।साथ ही माह के अंत तक यदि मौसम साफ रहा तो अच्छी पैदावार मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।