Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsFarmers common people upset due to unannounced power cuts

अघोषित बिजली कटौती से किसान, आमजन परेशान

Gangapar News - उमसभरी गर्मी के बीच अघोषित बिजली की कटौती ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। बिजली गुल होने के बाद पता नहीं होता है कि बिजली दोबारा कब आएगी। दिन हो या रात बस लोगों को अघोषित बिजली कटौती का ही भय...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 21 Sep 2020 03:23 PM
share Share
Follow Us on

उमसभरी गर्मी के बीच अघोषित बिजली की कटौती ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। बिजली गुल होने के बाद पता नहीं होता है कि बिजली दोबारा कब आएगी। दिन हो या रात बस लोगों को अघोषित बिजली कटौती का ही भय सताता रहता है। कौड़िहार, कंजिया, नवाबगंज, करीमुद्दीनपुर, मंसूराबाद, दासापुर, बुदौना, बेरांवा, सेरांवा समेत अन्य गांवों में बिजली की अघोषित कटौती के कारण लोगों की पूरी दिनचर्या खराब होकर रही है।

क्षेत्रीय लोगों ने बिजली की समस्या के समाधान की मांग किया है। उमसभरी गर्मी से बच्चे, महिला और बुजुर्गों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती से लोगों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। बिजली विभाग द्वारा बनाए गए शेड्यूल के अनुसार भी बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिसके कारण आजकल उमसभरी गर्मी उस पर अघोषित बिजली कटौती ने लोगों की रात की नींद और दिन का चैन छीन लिया है। अघोषित बिजली कटौती पर भाजपा नेता शिव बाबू तिवारी अंशू ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें