गंगा के कटान का होगा सर्वे, मिलेगा मुआवजा
मेजा क्षेत्र के सिरसा और उपरौड़ा गांवों की खेती गंगा की कटान में समा गई है। कई किसानों की जमीन प्रभावित हुई है। बाढ़ प्रखंड के अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और जल्द ही सर्वे टीम...
मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। मेजा इलाके के सिरसा, उपरौड़ा सहित कई गांवों की खेती गंगा की कटान में समा गई। हाल यही रहा तो और न जाने कितने किसान प्रभावित होंगे। न जाने कितने एकड़ जमीन समा जाएगी। मामले को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने शुक्रवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया तो बाढ़ प्रखंड विभाग के अफसरों ने मामले को संज्ञान में लिया। शुक्रवार को ही विभाग के अफसरों की टीम प्रभावित गांव पहुंच गई। प्रभावित इलाके का निरीक्षण किया। गांव के किसानों और इलाके के संभ्रान्त नागरिकों से बातचीत की। बाढ़ प्रखण्ड के अधिकारी हरगोविन्द व जेई ज्ञान प्रकाश जायसवाल की अगुवाई में सिरसा गंगाघाट पहुंची टीम लगभग एक घंटे तक गंगा घाट पर मौजूद रही। टीम ने सिरसा गंगाघाट के धंस रहे टीले को देखने के बाद बताया कि जल्द ही सर्वे टीम किसानों की नष्ट हुई जमीन को देखने पहुंचेगी। जल्द ही सकारात्मक नतीजे किसानों को मिलेगें। टीम के साथ रहे सामाजिक कार्यकर्ता चौकी गांव निवासी रामशिरोमणि तिवारी ने बताया कि बाढ़ प्रखण्ड के अधिकारी हरगोविन्द व जेई ज्ञान प्रकाश जायसवाल की अगुवाई में टीम सबसे पहले सिरसा गंगा घाट पहुंची। टीम लगभग एक घन्टे तक गंगाघाट पर मौजूद रही। टीम ने सिरसा गंगाघाट के धंस रहे टीले को देखने के बाद बताया कि जल्द ही सर्वे टीम किसानों की नष्ट हुई जमीन को देखने पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।